छत्तीसगढ़

नए वर्ष की धूम में हवा हुआ सरकारी आदेश… फूटते रहे फटाखे

रायपुर। शासन प्रशासन द्वारा केन्द्र सरकार के निर्देश पर हाईडेसीबल फटाखों के फोडऩे पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके 31 दिसम्बर मनाने वाले लोगों ने रात 12 बजते ही हाईडेसीबल फटाखों को फोड़कर ध्वनि प्रदूषण किया। ज्ञातव्य है कि 31 दिसम्बर के पूर्व ही कलेक्टर रायपुर एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर ने लोगों से फटाके न फोडऩे की अपील की थी। बावजूद इसके खुलेआम फटाखे फोड़कर नववर्ष मनाने वालों ने नियमों का उल्लंघन किया है। युवा उत्कल समाज के नेता शरद जाल ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए बड़े आयोजनों के आयोजनकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही मांग कलेक्टर एवं एसपी से की है।

Back to top button
close