छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विकास यात्रा: कलेक्टर, SP, CEO ने लिया आमसभा स्थल का जायजा

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़, एसपी नीतू कमल, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने बम्हनीडीह विकासखण्ड मुख्यालय में प्रस्तावित विकास यात्रा के तहत आयोजित होने वाले आमसभा स्थल की तैयारियों को निरीक्षण किया।

कार्यक्रम स्थल पर आम नागरिकों के लिए पेयजल व्यवस्था, आवागमन के लिए मार्ग, विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली विकास प्रदर्शनी आदि के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि विकास यात्रा के के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बम्हनीडीह में आगामी 27 मई को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आमसभा को संबोधित करेंगे। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे – अजीत जोगी की तरह सभा करें राहुल गांधी, बंद कमरे में बैठक लेकर कैसे देंगे रमन सिंह को चुनौती…

Back to top button
close