
बेमेतरा। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर रोज नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। अब बेमेतरा के कृषि उपज मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में लौपटॉप मिलने का मामला सामने आया है। मंगलवार को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ का एक जवान लैपटॉप का उपयोग करते हुए पाया गया।
यह वही स्ट्रांग रूम है जहां कलेक्टर महादेव कावरे ने ईवीएम जमा होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यहां की दीवार को ईंटों से बंद करा दी थी। एसपी एचआर मनहर ने जवान का लैपटॉप जब्त कर लिया है।
मंगलवार को घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। कार्यकर्ताओं को समझाते हुए मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। ज्ञात हो कि इससे पहले धमतरी, दुर्ग और बैकुंठपुर में इवीएम की सुरक्षा को लेकर मामले सामने आ चुके हैं।
बताया गया कि रोज की तरह ही कल भी शाम को कांग्रेस प्रत्याशी के प्रतिनिधि सुनील नामदेव स्ट्रांग रूम की जांच करने पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि वहां तैनात बीएसएफ के जवान लैपटॉप का उपयोग कर रहा था। उन्होंने जवान से पूछा कि वे क्या कर रहे हो।
जवान ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे कोई भी जानकारी केवल एसपी और कलेक्टर को ही दे सकते हैं। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी कलेक्टर महादेव कावरे, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश राघव समेत पार्टी प्रमुखों को दी। कलेक्टर ने तुरंत एसपी एचआर मनहर को मौके के लिए रवाना किया। एसपी ने पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने लैपटॉप का पंचनामा बनाकर जब्त किया।
निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल-त्रिवेदी
बेमेतरा में स्ट्रांग रूम के भीतर लैपटॉप बरामद होने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि धमतरी के बाद अब बेमेतरा की यह घटना स्पष्ट रूप से प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं के सही होने का जीता जागता सबूत है।
बार-बार स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश सीधे-सीधे ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की बद नियति से की जा रही साजिश का स्पष्ट प्रमाण है। कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ में और गंभीरता से आवश्यक कदम उठाए जाए।
यह भी देखे : पुलिस अधीक्षक ने ली समीक्षा बैठक…लंबित मामलों को निपटाने दिए निर्देश