पाक गोली बरसाए, हम गेंदबाजी करें, हो नहीं सकता

दिल्ली। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करने को लेकर भारत ने अपना रुख साफ किया है। भारत का कहना है कि पाक बार-बार सीजफायर का उल्लंघन करता है ऐसे में उनके साथ क्रिकेट खेलना संभव ही नहीं है। विदेश मंत्रालय के बयान से साफ हो गया है कि जब तक पाक गोली बरसाना बंद नहीं करेगा तब तक भारत भी गेंद फेंकने के मूड में नहीं है।
सोमवार को विदेश मंत्रालय की एक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सुषमा स्वराज ने कहा कि अभी जो माहौल है, उसे देखते हुए किसी न्यूट्रल वेन्यू यानी भारत-पाकिस्तान से अलग जगह पर भी क्रिकेट सीरीज की इजाजत नहीं दी जा सकती है। दरअसल, दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए क्रिकेट संबंधों को फिर से बहाल करने की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन, सुषमा स्वराज का कहना है कि हम मानवीय आधार पर महिलाओं और बुजुर्ग कैदियों को छोडऩे को लेकर सुझाव दे सकते हैं, भारत-पाकिस्तान ने आखिरी बार दिसंबर 2012 में क्रिकेट सीरीज खेली थी।