SBI के खाताधारक जरूर पढ़ें ये खबर…फिर ना कहना हमें तो पता ही नहीं चला…

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में 1 मई से कुछ नियम बदल रहे हैं। अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है तो इस बदलाव का असर आप भी पड़ सकता है। बैंक के इस कदम से ग्राहकों को बड़े फायदे होने वाले हैं।
दरअसल एसबीआई देश का पहला ऐसा बैंक बन गया है जिसने अपने लोन और डिपॉजिट रेट को सीधे RBI के रेपो रेट से जोड़ दिया है। बड़ी बात यह है कि इस नए नियम से ग्राहकों को सस्ता लोन मिल सकता है। हालांकि 1 मई के बाद बैंक के सेविंग्स अकाउंट पर पहले के मुकाबले कम ब्याज देगा।
MCLR में राहत नहीं मिलने से आम आदमी को रेपो रेट में कटौती का कोई फायदा नहीं मिल पाता था, लेकिन अब नए नियम से ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचने वाला है। भारतीय स्टेट बैंक 1 मई से ब्याज दर को रेपो रेट से जोडऩे जा रहा है, यानी RBI जब भी रेपो रेट में बदलाव करेगा तो उसका असर अकाउंट धारक पर भी होगा।
लोन सस्ते में मिलेंगे, लेकिन SBI के बचत खाते पर ग्राहकों ब्याज दर भी कम मिलेगा। यानी यहां ग्राहकों को झटका लगने वाला है। नियम के मुताबिक 1 मई से एक लाख रुपये के डिपॉजिट पर पहले से कम ब्याज मिलेगा, नए नियम से 1 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर बचत खाते में अब 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 1 लाख रुपये से अधिक डिपॉजिट पर ब्याज दर 3.25 फीसदी रहेगा।
यह भी देखें :
इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत… जानें महीने का आखिरी दिन सभी के लिए कैसा रहेगा…