
रायपुर। लगातार नकबजनी, चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर लक्ष्मीकांत साहू को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। थाना डी.डी. नगर क्षेत्र के सूने मकान में बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देता था।
बताया गया है कि आरोपी पूर्व में भी रचोरी के प्रकरण में जेल जा चुका हैं। आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात, टायटन की लेडिस घड़ी 1 नग एवं नगदी कीमत लगभग एक लाख रूपए से ऊपर बताई गई हैं। आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत है अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई हैं।
यह भी देखें :
मोबाईल नंबर या फिर आधार से मिलेगी…किसान पंजीयन और राशि की जानकारी…