छत्तीसगढ़

तीन नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ की नारायणपुर जिला पुलिस ने दबिश देकर 3 नक्सली जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि नारायणपुर थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए ग्राम कुतुल की ओर रवाना किया गया था। गश्त सर्चिंग के दौरान जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति लुकने-छिपने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सोनसाय गोटा, केयो गोटा एवं बल्ली गोटा बताया, तीनों ही तोके जनमिलिशिया के सदस्य हैं।


अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पिछले 6-7 वर्षों से नक्सली संगठन में शामिल होकर तोके मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे। इस दौरान उक्त गिरफ्तार नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में पुलिस आने की सूचना देना, नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार करना, नक्सलियों का सामान पहुंचाना, संतरी ड्यूटी, मीटिंग के लिए लोगों को एकत्र करना, नक्सलियों के साथ शासकीय भवनों में तोड़फोड़ करना तथा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम करते थे। तीनों ही विगत 20 सितंबर 2014 को कुतुल गांव के जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल थे।

यहाँ भी देखे – पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार

Back to top button
close