क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

दिल्ली ब्लास्ट: घटनास्‍थल से मिला लेटर… जिसमे लिखा है कि धमाका आम लोगों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नहीं….

नई दिल्ली: जांचकर्ताओं को मौके से एक लैटर और एक आधा जला हुआ गुलाबी दुपट्टा मिली है. इस लैटर में लिखा था ‘हम आम सिविलियन यानी आम लोगों को नुकसान नहीं पहुचाना चाहते हैं. हम सिर्फ अपना मेसेज देना चाहते हैं.

राजधानी दिल्ली (Delhi) में इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) पर हुए हमले की जांच जारी है. फिलहाल पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि, घटनास्थल पर एक लेटर मिला है. इस लेटर में दावा किया जा रहा है कि धमाका आम लोगों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नहीं किया गया था.

खास बात है कि शनिवार को धमाके की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-उल-हिंद (Jaish Ul Hind) ने ली थी. फिलहाल नेशनल सिक्युरिटी गार्ड की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांचकर्ताओं को मौके से एक लैटर और एक आधा जला हुआ गुलाबी दुपट्टा मिला है.

इस लैटर में लिखा था ‘हम आम सिविलियन यानी आम लोगों को नुकसान नहीं पहुचाना चाहते हैं. हम सिर्फ अपना मेसेज देना चाहते हैं. यह एक ट्रेलर है बस.’ इसके अलावा पुलिस के हाथ 3 दिन की रूट सेल आईडी यानि डंप डेटा लगी है. इस डंप डेटा से पता चला है कि धमाके के समय इलाके में 45 हजार मोबाइल फोन काम कर रहे थे.

Back to top button
close