छत्तीसगढ़

मतगणना से पहले कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा…प्रवेश के लिए बनाए गए अलग-अलग गेट….

चंद्रशेखर प्रभाकर, महासमुंद। विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए निर्धारित मतगणना स्थल कृषि उपज मण्डी परिसर पिटियाझर में मतगणना के लिए तैयारियां की जा रही हैं। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को सवेरे 8 बजे से यहां एक साथ शुरू होंगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमशिखर गुप्ता ने सोमवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि मतगणना दिवस के पहले सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित कर लें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान, एएसपी वेदव्रत सिरमौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एस. मरकाम, एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर सुनील चंद्रवंशी सहित मतगणना तैयारी से जुड़े सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने मतगणना हॉल के भीतर और बाहर की व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने प्रमुख रूप से जनसुविधाएं जैसे- शौचालय, पेयजल, संचार, विद्युत और अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र करने के निर्देश दिए है। मतगणना परिसर में मीडिया सेन्टर भी स्थापित किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए पासधारी मीडिया प्रतिनिधि ही मीडिया सेन्टर में प्रवेश कर पाएंगे।

मतगणना अभिकर्ता और सरकारी गणना कर्मियों को प्रवेश के लिए गेट भी निर्धारित किए गए हैं और उसी के अनुसार इनका प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। आगामी 11 दिसंबर 2018 को मतगणना सवेरे 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी। इसके बाद साढ़े 8 बजे से ईव्हीएम मशीन से गिनती शुरू कर दी जाएगी।

यह भी देखे :  VIDEO : कांग्रेस का रमन सिंह पर हमला…राजनीतिक विरोध को कुलचने लिया पुलिसिया और प्रशासनिक आतंक का सहारा…झूठे मामले-मुकदमे का जल्द होगा खेल समाप्त…

Back to top button
close