मुठभेड़ में एक महिला सहित दो वर्दीधारी नक्सली ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नक्सल आपरेशंस में दो वर्दीधारी हार्डकोर नक्सली को ढेर किया है। पुलिस को ये कामयाबी चिंतागुफा थाना क्षेत्र के टोकनपल्ली इलाके में मिली है। मार गिराये गये नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष नक्सली है। दोनों नक्सलियों की पहचान पुलिस ने कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर एक पुलिस टीम को सर्चिंग पर भेजा गया था। सर्चिंग टीम में डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल थे। टोकनपल्ली क्षेत्र में पहुंचते ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया, वहीं मौके का फायदा उठाकर बाकी नक्सली फरार हो गये। पुलिस जानकारी अनुसार मुठभेड़ स्थल से देशी हथियार और विस्फोटक बरामद हुए है। पुलिस ने यह दावा किया है कि, महिला सन्नी नागाराम की एलओएस मेंबर थी, जबकि नंदा गंगुलावा का मिलिशिया सदस्य था।