क्राइमछत्तीसगढ़

महिला पटवारी को 5 साल कैद…किसान से ऋण पुस्तिका बनाने मांगी थी रकम…एंटी करप्शन ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया था गिरफ्तार…

महासमुंद। ऋण पुस्तिका बनाने के लिए किसान से चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ाई महिला पटवारी को पांच साल की सजा सुनाई गई है। शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने की थी कार्रवाई।

मामला 22 मार्च 2017 के पहले का है। महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 47 भगतदेवरी में पदस्थ तत्कालीन पटवारी लता सक्सेना निवासी नांदगांव ने किसान देवेंद्र नायक से ऋण पुस्तिका बनाने के लिए चार हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। किसान ने 22 मार्च 2017 को एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में किसान ने बताया था कि उनके पिता रामचंद्र नायक ने भगतदेवरी में तीन अलग-अलग जगह जमीन खरीदी है। जिसका नामांतरण और पटवारी अभिलेख में दुरुस्ती के साथ ही ऋण पुस्तिका में इंद्राज करने के लिए पटवारी एक खसरा नंबर का 1500 रुपये के मान से 4500 रुपये रिश्वत की मांग कर रही हंै। बातचीत में चार हजार रुपए में काम कर देने का आश्वासन दी है।

शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने 5 अप्रैल 2017 को पटवारी के भगतदेवरी स्थित आवास में दबिश दी और योजनाबद्घ तरीके से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। किसान से रिश्वत लेकर अपने टेबल में रखे हैंडबैग में चार हजार रुपये रखे नोट को जब्त किया था।

मामले की सुनवाई तेरह महीने में पूरी करते हुए विशेष न्यायाधीश ने दोषसिद्ध पाए जाने पर अभियुक्ता लता सक्सेना को पांच वर्ष के सश्रम कारावास और छह हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है।

यह भी देखे :  राजधानी में छापा जा रहा था दो हजार का नकली नोट…प्रिटिंग प्रेस में दबिश…प्रिंटर-कंम्प्यूटर जब्त 

Back to top button