ट्रेंडिंगदेश -विदेश

इस दफ्तर में काम करना चाहती हैं हर महिला…ये खास सुविधाएं हैं…

पटना। आमतौर पर सरकारी दफ्तर का नाम आते ही हमारे आपके जेहन में जो तस्वीर बनती है वो निगेटिव और समस्याओं से भरी होती है लेकिन हम आपको बिहार के एक ऐसे ऑफिस में लिए चलते हैं जिसे देख आपकी ये सोच बदल जाएगी।

 

ये ऐसी जगह है जहां महिलाओं को वर्क प्लेस पर सहूलियत देने के लिए लग्जरियस विमेन रेस्ट रुम बनाया गया है। इस दफ्तर में वो तमाम चीजें हैं जो किसी लग्जरियस हाउस में होती है। पटना के सरकारी महकमे में ये ऑफिस अब खास बन चुका है। पटना के विद्युत भवन जिसकी पहचान बिजली ऑफिस के तौर पर भी होती है में ये खास सुविधा दी गई है।

बेली रोड स्थित विद्युत भवन जहां काम करना आज हर महिला कि चाहत बना गई है। वजह है यहां मिलने वाली सुविधाएं। विद्युत भवन में ही पांचवें तले पर विमेन रेस्ट रुम है। इस विमेन रेस्ट रुम का नाम विथिका दिया गया है।

ये वो जगह जहां महिलाएं अपने प्री टाइम में आ सकती है या तबियत खराब होने पर आराम कर सकती हैं। इस कमरे में सोफा, बेड से लेकर रेकलाइनर चेयर और टीवी, एसी भी लगे हैं। विद्युत भवन के इस ऑफिस में एक हजार से भी ज्यादा पुरुष हैं तो वहीं 300 के करीब महिलाएं ऐसे में महिलाओं के लिए जब ये रेस्ट रुम बना तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था और अपनी कंपनी को ये धन्यवाद करती नहीं थकती और कहती हैं इससे इनके काम करने कि क्षमता भी बढ़ती है और वो तबीयत खराब होने पर वो छुट्टी भी नहीं लेती।

यह भी देखे : मेवे-साबुन की छोटी सी दुकान का बड़ा सच… मिले 300 लॉकर्स…एक महीने से जारी है नोटों की गिनती, अब तक मिले 30 करोड़…कई लॉकर्स खुलना अभी भी बाकी… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471