देश -विदेश

सर्दी का कहर: आपस में टकराईं 40 गाड़ियां

मिशिगन। सर्दी का कहर अधिकतर देशों में जारी है लेकिन सर्दियों में बर्फबारी से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना गाड़ी चलाने वालों को करना पड़ता है। सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी और कम विजिबिलिटी के कारण सड़क दुर्घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है। ऐसी ही एक घटना अमेरिका में देखने को मिली जहां कम विजिबिलिटी के कारण आपस में 40 गाड़ियां टकरा गई। यह हादसा बीते शुक्रवार को मिशिगन के इंटरस्टेट हाइवे पर हुआ जहां पूरी सड़क बर्फ से ढकी हुई थी। इस घटना के बाद हाइवे को 3 घंटे के लिए बंद करना पड़ा और प्रशासन को भी गाड़ियों को हटाने में काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा।
इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि उस वक्त वहां की विजिबिलिटी जीरो थी इसलिए उस हादसे में इतनी बड़ी संख्या में ट्रक और गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे की पुलिस अभी भी जांच कर रही है। गाड़ियों की इस भीषण टक्कर में तीन लोग घायल भी हो गए।

Back to top button
close