छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

CLAT में AIR 27 लेन वाली देवांशी शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात…

देश में 22 नेशनल लाॅ स्कूल है जिसमें बैंगलोर प्रथम स्थान पर है। रायपुर की कुमारी देवांशी शुक्ला ने अखिल भारतीय स्तर पर 27 वां एवं नेशनल लाॅ स्कूल दिल्ली की प्रवेश परीक्षा में देश में 11 वां स्थान हासिल किया है। कुमारी देवांशी ने कक्षा 10वीं से ही कैरियर लाॅन्जर रायपुर के संचालक शैलेन्द्र सिंह एवं प्रियंका सिंह के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में उक्त उपलब्धि प्राप्त की है। देवांशी शुक्ला अपने माता-पिता एवं कैरियर लाॅन्जर के संचालक के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से समक्ष में भेंटकर आर्शीवाद लिया। डाॅ. सिंह ने कुमारी शुक्ला के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आर्शीवाद प्रदान किया।

Back to top button