VIDEO, छत्तीसगढ़ : EVM की सुरक्षा को लेकर दिल्ली में डटे कांग्रेसी….की मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात….

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। खबर है कि ये मुलाकात छत्तीसगढ़ में मतदान के बाद सभी जिला मुख्यालयों में रखे ईवीएम की सुरक्षा को लेकर हुई है। आज मुलाकात करने वालों में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी.एल. पुनिया, वरिष्ठ कांगे्रस नेता टी.एस. सिंहदेव, शिव डहरिया सहित अन्य शामिल थे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मतदान दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को हुआ। वहीं मतगणना 11 दिसंबर को होगी। मतदान के बाद ईवीएम में गड़बड़ी की आशंकाओं को देखते हुए वहां दिन-रात पार्टी के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके बाद भी हाल ही में धमतरी के स्ट्रांग रूम में तहसीलदार सहित 2 पटवारियों और एक इलेक्ट्रिशन के प्रवेश को लेकर खूब हंगामा हुआ था। ऐसी अन्य गड़बडिय़ों को देखते हुए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पिछले दिनों मुलाकात की थी।
वहीं आज नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करने को लेकर कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अपनी सरकार बनने के प्रति आशान्वित है, लिहाजा ईवीएम में किसी प्रकार की भी गड़बड़ी ना हो, इसके लिए उन्होंने नई दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की।
यह भी देखे : मुख्यमंत्री रमन सिंह प्रचार के लिए तेलंगाना रवाना…एयरपोर्ट पर बोले…कांग्रेस परिणाम आने से पहले हार का बहाना ढूंढ रही…