ट्रेंडिंगवायरल

सरकारी कॉलेज के इस फरमान से मच गया बवाल…कहा था- छात्राएं ‘छोटी स्कर्ट’ ना पहने…लडक़ों से दूर रहें…

महाराष्ट्र के एक सरकारी कॉलेज जेजे हॉस्पिटल्स ग्रांट मेडिकल कॉलेज में इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है। कारण है कॉलेज का वो फरमान जिसमें लड़कियों से छोटी स्कर्ट ना पहनने और लडक़ों से दूरी बनाने का आदेश दिया गया है। लिहाजा, इस फरमान के विरोध में रविवार को कॉलेज में जमकर बवाल हुआ।

लड़कियों ने जमकर प्रदर्शन किया।अधिकारियों के सर्कुलर के खिलाफ असहमति जताते हुए छात्राओं ने रविवार को टखने तक कपड़े पहनकर और अपना चेहरा ढंककर प्रदर्शन किया।





WP-GROUP

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, संस्थान के डीन डॉ. अजय चंदनवाले ने इस मामले पर कहा कि होली के कार्यक्रम में कुछ हंगामा हुआ इसलिए हमने कड़े कदम उठाने का फैसला किया। उन्होंने कहा अगर विद्यार्थियों को कोई आपत्ति है तो हम उनका पक्ष सुनेंगे और यथोचित कदम उठाए जाएंगे।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल का ट्वीट…बदला है अपना प्रदेश, अब बदलेंगे पूरा देश…जनता से मांगा समर्थन…

Back to top button
close