छत्तीसगढ़

लकड़ी तस्कर चढ़ा वन विभाग के हत्थे…वनप्रबंधन समिति की सक्रियता से जब्त हुआ लकड़ी से लदा हुआ ट्रेैक्टर

कोण्डागांव। दक्षिण वनमंडल अंतर्गत वन अमला को बड़ी सफलता मिली है। विभागीय अमला ने वन परिक्षेत्र कोण्डागांव से तस्करी करते ट्रेक्टर और उसमें लदा लकड़ी दोनों को जब्त कर लिया गया हैं। फिलहाल विभाग मामले की छत्तीसगढ़ वन अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाहीं की जा रही हैं।

मिली जानकारी अनुसार, वन परिक्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत हीरामांदला क्षेत्र में लकड़ी तस्करी की सूचना वनप्रबंधन समिति पुसपाल को लगी। इस सूचना पर वन मंडल अधिकारी बीएस ठाकुर के निर्देशन व उप वन मंडलाधिकारी संजय यादव के मार्गदर्शन में हीरामांदला सर्किल के विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

यहां पहुंचे विभागीय अमला का होस उड़ गया। कर्मचारियों की माने तो, अरुण बघेल पिता भारत बघेल निवासी पूसपाल ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दिन-दाहाड़े महिंद्रा ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 17 जी 5142 में 2 चट्टा जलाऊ लकड़ी लोड कर पार करवा रहा था।

बताया जा रहा है कि, अरुण बघेल पहले भी इस तरह के हरकत किया करता था, लेकिन कभी पकड़ में नहीं आया। इसी के चलते उसका हौसला इतना बुलंद हो चुका था कि, वह दिन-दहाड़े ट्रेक्टर से 2 चट्टा जलाऊ लकड़ी ले जा रहा था। पर इस बार वनप्रबंधन समिति के सक्रियता के चलते उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल लकड़ी व ट्रेक्टर जब्त कर उचित कार्रवाही की जा रही है।

यह भी देखे : शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों को दिशा निर्देश जारी…सहायक आयुक्त जीआर सोरी ने किया निरीक्षण…कहा बच्चों को समय पर खान-पान मिलना चाहिए 

Back to top button
close