क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO: फैक्ट्री मालिक सहित पूरे परिवार की हत्या…मोबाइल रिकांडिग से हुआ खुलासा…साजिश रचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। थाना आमानाका क्षेत्र में अपने मालिक की हत्या की सुपारी देने की साजिश रचने वाले दो आरोपी अवतार सिंह एवं जीधन साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों ने प्रार्थी सत्येन्द्र प्रताप सिंह एवं उसके परिवार के लोगों की हत्या करने साजिश रच रहे थे। जिसका खुलासा मोबाइल के रिकांडिग से हुआ।

दोनों आरोपी सत्येन्द्र के फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों आरोपी है टाटीबंध आमानाका के निवासी हैं। सत्येन्द्र की शिकायत पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 115, 116 तहत अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही हैं।

यह भी देखे : बैंक में बंधक जमीन का बनाया इकरारनामा…18 लाख में सौदा कर ठगी करने वाला आरोपी पुलिस की हिरास्त में

Back to top button
close