खेलकूदछत्तीसगढ़यूथ

श्रुति यादव के नाम चढ़ा एक और तमगा…रिनाउंड शूट के लिए किया क्वालिफाइ…10 मीटर एयर-पिस्टल स्पर्धा में रचा इतिहास…

कोरबा। कोरबा की गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर निशानेबाज श्रुति यादव केरल के त्रिवेन्द्रम में आयोजित की जा रही नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर-पिस्टल प्रतियोगिता में 549 अंक अर्जित करते हुए इतिहास रचा है। श्रुति इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल और रिनाउंड शूट के लिए क्वालिफाई किया है।

श्रुति से पहले छत्तीसगढ़ के किसी निशानेबाज ने भी इन ट्रायल के लिए क्वालिफाई नहीं किया है। बता दें कि श्रुति यादव पिछले तीन वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य की शूटिंग चैम्पियन रही हैं और वे राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही है।

श्रुति कोरबा जिले और छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र महिला निशानेबाज हैं, जो 10 मीटर एयर-पिस्टल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप 2018 में एक बार फिर से राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और पहले भी इस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करती रही हैं।

श्रुति महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ से एक मात्र निशानेबाज है। वह अब तक छह राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर कई मेडल जीते हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर में आयोजित 16वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया था।

रायपुर में आयोजित इस स्पर्धा के एक इवेंट में जहां उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है तो दूसरे इवेंट में रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। उसने दस मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड पर निशाना लगाया और एक अन्य ईवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।

श्रुति इसी माह दिल्ली में आयोजित ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी बंदूक से लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाते हुए उपविजेता का खिताब हासिल किया। अपने उम्दा प्रदर्शन से गोल्डन गर्ल कही जाने वाली शूटर श्रुति लगातार पदकों की झड़ी लगा रही और पिछली स्पर्धा में उन्होंने दस मीटर एयर पिस्टल ओपन में रजत पदक पर निशाना साधा था।

बाल्कोनगर में रहने वाली श्रुति ने साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन (एसडीडीआरए) के तत्वावधान में सिरीफोर्ट शूटिंग रेंज में आयोजित प्रतियोगिता में 267 अंक अर्जित किए थे। अपने प्रदर्शन के बूते उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और त्रिवेंद्रम नेशनल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने चुनी गई थी।

यह भी देखे: बाघ का आतंक… घर से नहीं निकल रहे लोग… कई ग्रामीण सहित दर्जनों मवेशियों पर कर चुका है हमला… 

Back to top button
close