ट्रेंडिंगवायरलसियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अब मिलना हुआ और आसान… बस आपको खर्च करने होंगे 5 रुपए

क्या आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के इच्छुक हैं, तो आपको 5 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक खर्च करने होंगे। इसके लिए आपको प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत नरेंद्र मोदी (नमो) ऐप पर जाकर भाजपा को डोनेशन देना होगा।

यह डोनेशन की राशि 5 रुपये से शुरू होगी और अधिकतम 1000 रुपये देने होंगे। इसके लिए ऐप में डोनेशन करने का फीचर अलग से जोड़ा गया है। इस ऐप पर पार्टी फंड के डोनेशन देने के बाद एक रेफरल कोड जेनरेट होगा।

इस कोड को व्हाट्सऐप, ई-मेल या फिर एसएमएस से 100 लोगों को भेजना होगा। अगर इन 100 लोगों ने रेफरल कोड का यूज करते हुए संबंधित ऐप की मदद से डोनेशन किया, तो आपको पीएम मोदी से मिलने का मौका मिल सकता है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, भाजपा की ओर से कहा गया कि अगर डोनेशन के बाद रेफरल कोड का 10 लोग भी प्रयोग करते हैं, तब आपको मुफ्त में नमो टी-शर्ट और कॉफी मग मिल सकेगी।

पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री से बहुत कम लोग मिल पाते हैं। इस नए प्रयोग का मकसद आम लोगों की प्रधानमंत्री से संवाद बढ़ाने का है। पीएम ज्यादा से ज्यादा आम लोगों से मिल सकें, इसलिए ऐसा किया जा रहा है। अगर आपके मोबाइल फोन में नमो ऐप नहीं है तो फिर उसे गूगल प्ले स्टोर या फिर आईओएस प्ले स्टोऱ से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी देखे: उत्तर, पश्चिम, ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशियों ने की भीतरघातियों की शिकायत…पार्टी से निष्कासित करने की मांग…दक्षिण से सभी को क्लीनचीट… 

Back to top button
close