छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंची ये महिला टीचर… बच्चे करते रहे उठाने की कोशिश…पर टस से मस नहीं हुई…आखिरकार…

कांकेर। पुरुष शिक्षक के नशे में धुत होकर शिक्षकों के स्कूल आने की शिकायतें अभी तक आती रही है। लेकिन, कोयलीबेड़ा के कोतुल बालक आश्रम की महिला शिक्षक मीरा देवी उसेंडी के नशे में धुत होकर स्कूल में पड़े रहने से स्कूल के बच्चों में इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।



ऐसा देखने में कम ही मिलता है, जब कोई महिला शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल में पड़ी रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूली दिवस में हमेशा की तरह स्कूल खुला और बच्चे पढऩे के लिए स्कूल पहुंचे, लेकिन यहां हालात कुछ बदले थे क्योंकि एक कमरे में शिक्षक नशे में धुत पड़ी थी, जिसे बच्चे उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह इतनी अधिक नशे में थी कि बच्चों के उठाने के बाद भी नहीं उठ पाई।
WP-GROUP

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षिक के विरूद्ध हस्ताक्षर करके लिखित शिकायत बीईओ को दी है। जबकि शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष राजीव पोटाई का कहना है कि महिला शिक्षक अक्सर शराब के नशे में रहती है और स्कूल में ही सो जाती है।

खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा अर्जुन सर्फे ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत मिली है। चुनाव के तत्काल बाद जांच दल भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : युवती की अस्पताल में मौत…प्रेमी से मिलने गई थी युवती… तभी कर दिया था आग के हवाले… प्रेमी की भाभी व मां गिरफ्तार….

Back to top button
close