Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव… प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप… एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 43…

राजनांदगांव। कोरोना से जुड़ी छत्तीसगढ़ के एक और बड़ी खबर आ रही है। राजनांदगांव जिले में 12 घंटे के अंदर 5वां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना संक्रमित निकला है.
अधिकारी की ड्यूटी बागनदी बार्डर पर लगायी गयी थी। डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर के कोरोना पॉजेटिव पाये जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
प्रदेश में इस नये मरीज के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है, वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 102 हो गयी है।
इनमें से 59 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। कलेक्टर जेपी मौर्या ने इस खबर की पुष्टि की है। दो दिन पहले एहितियातन ड्राइवर का टेस्ट कराया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।