वायरल

VIDEO : शादी में नागिन डांस तो बहुत देखे होंगे…पर ये देखकर हो जाएंगे लोटपोट…

शादी में नागिन डांस तो आम हो चला है। लेकिन हम आपको दिखा रहे हैं ऐसा नागिन डांस जिसे देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे…
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स नागिन डांस कर रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी कह पड़ेंगे कि ये कैसा नए प्रकार का नागिन डांस है।



वीडियो में देखा जा सकता है कि डीजे पर नागिन की धुन बज रही है और एक शख्स सांप की तरह रेंगते हुए नागिन डांस कर रहा है। वहीं एक शख्स हाथ में रुमाल लेकर सपेरा बना है। नागिन डांस करते हुए शख्स टेंट के पाइप पर चढ़ जाता है और टेंट के ऊपर निकल जाता है। सभी उसका वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं. वो दूसरी तरफ से निकलकर आते हैं और उलटा लटक जाता है।

यह भी देखें : 

पुलवामा हमले का बदला…CM भूपेश ने कहा…सेना के साहस और शौर्य पर हम सबको गर्व… सिंहदेव बोले…आतंक के खात्मे के लिए इस तरह की कार्रवाई जरूरी…

Back to top button
close