Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जोगी कांग्रेस-बसपा गठबंधन में दरार…बसपा ने बिना चर्चा छग से 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए…अजीत जोगी ने आश्चर्य व्यक्त किया…कहा…उनकी कोई चर्चा नहीं हुई है…

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का विधानसभा चुनाव में हुआ गठबंधन लोकसभा चुनाव में लगभग टूटने के कगार पर है। बसपा ने जनता कांग्रेस से बातचीत किए गए बिना छत्तीसगढ़ की 6 लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

बसपा द्वारा पहले प्रदेश की तीन लोकसभा सीट बस्तर, जांजगीर-चांपा एवं कांकेर के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की थी। उसके कुछ घंटे बाद ही 3 और सीट सरगुजा अजजा सीट के लिए माया भगत, रायगढ़ अजजा के लिए इन्नोसेंट कुजूर और दुर्ग लोकसभा सीट के लिए गीतांजलि सिंह को प्रत्याशी बनाया है। इस प्रकार बसना ने छत्तीसगढ़ में अपने 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।



जनता कांग्रेस के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने बसपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बसपा के साथ इस संबंध में उनकी कोई चर्चा नहीं हुई है। श्री जोगी ने कहा कि बसपा गठबंधन के बगैर चुनाव लडऩा चाहती है तो इसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ेगी तो वे बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलकर बातचीत करेंगे। उन्होंने गठबंधन और सीटों के बारे में कहा कि हमारी पार्लियामेंट्री बोर्ड निर्णय करेगी। होली बाद बोर्ड की बैठक है।
WP-GROUP

एमएल भारती का गठबंधन को लेकर विरोधाभासी बयान उन्होंने कहा कि गठबंधन जारी रहेगा लेकिन हमारी पार्टी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सभी 11 सीटों के एि प्रत्याशी के नाम मंगाए हैं। तैयारी सभी सीटों के लिए हैं।

अमित जोगी ने किया खारिज
अमित जोगी ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा बसपा से गठबंधन अटूट है। हम साथ थे साथ हैं। दिल्ली में छत्तीसगढ़ की आवाज को बुलंद करना हमारी पहली प्राथमिकता है।

यह भी देखें : 

बसपा ने छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी सूची जारी की…अब तक 6 उम्मीदवारों की घोषणा…

Back to top button