छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: राजीव भवन में उम्मीदवारों की बैठक…चुनाव जीतते ही राजधानी पहुंचने के निर्देश…भीतरघातियों की मांगी गई लिस्ट…अच्छा काम करने वालों की भी सूची सौंपे…

रायपुर। राजीव भवन में बुधवार को पीएल पुनिया की अध्यक्षता में राज्य के सभी प्रत्याशियों की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। मीटिंग में स्पष्ट तौर पर उम्मीदवारों से उन लोगों की लिस्ट मांगी गई है जिन्होंने चुनाव के दौरान काम नहीं किया और भीतरघात किया है।

साथ ही ऐसे लोगों की सूची भी सौंपने के लिए कहा गया है जिन कार्यकर्ताओं ने चुनाव में अच्छा काम किया है। इसके अलावा बैठक में सभी को साफ तौर पर आदेशित किया गया है कि जैसे ही वे चुुनाव जीतते हैं और उन्हें सर्टिफिकेट मिल जाता है तुरंत ही उन्हें राजधानी पहुंच कर मुख्यालय में रिपोर्टिंग देनी होगी।

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमें प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उन से यह भी कहा गया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका होने पर तुरंत एक्टिव होना है। अगर कुछ समझ में नहीं आता तो उन्हें वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करने की हिदायत भी दी गई है।

यह भी देखे: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कड़ी चौकसी…हर आने-जाने वालों की निगरानी…मुख्य निर्वाचन आयुक्त की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग…तेलंगाना चुनाव तैयारियों की समीक्षा… 

Back to top button
close