रायपुर: पीएफ यूनियन का धरना-प्रदर्शन…मांगे पूर्ण नहीं होने पर करेंगे टोकन स्ट्राइक…

रायपुर। कर्मचारी भविष्यनिधि स्टॉफ यूनियन अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मांगे पूर्ण नहीं होने पर कर्मचारी संगठन 28 अगस्त को टोकन स्ट्राइक करेगा।
यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार एवं सह सचिव रतन तिवारी ने बताया कि एक अगस्त से कालीपट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन 23 अगस्त तक जारी रहेगा।
सुरेंद्र कुमार के अनुसार 8 सूत्रीय मांगों में समस्त कैडर के भर्ती नियमों का तत्काल अनुमोदन हो, मुख्य धारा से अलग कैडर के स्टेनो पीएस केंटीन स्टॉफ एवं हिंदी अनुवादक को शामिल किया जाए, कार्य के आधार पर ग्रुप बी एवं ग्रुप सी संवर्ग में 31 मार्च 19 तक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की संख्या में नियमानुसार वृद्धि की जाए।
कैडर रिइस्ट्रक्चर के पश्चात खाली पदों को वन टाइम रि सिलेक्शन देते हुए प्रवर्तन अधिकारी लेखा अधिकारी अनुभाग पर्यवेक्षकों एवं सामाजिक सुरक्षा के पदों को तत्काल भरा जाए। उक्त मांगों की पूर्ति नहीं होने पर कर्मचारी संगठन 28 अगस्त को टोकन स्ट्राइक करेगा।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: FaceBook पर शासन के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट…आबकारी आरक्षक निलंबित…