रायपुर : मंगलवार शाम इस टंकी से नहीं होगी पानी सप्लाई…क्योंकि

रायपुर। आज नगर निगम रायपुर के जलविभाग के अमले ने महापौर एजाज ढेबर , आयुक्त सौरभ कुमार , जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग के निर्देष पर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से नगर निगम क्षेत्र की डंगनिया पानी टंकी में निगम जलविभाग के 10 श्रमिकों की विषेष टीम लगाकर नियमों का पालन करते हुए डंगनिया टंकी के वाल्व सहित दीवारों एवं पूरी टंकी में ब्लीचिंग पाउडर की कोटिंग पेंटिंग का कार्य अभियान पूर्वक करवाते हुए निरंतर स्वच्छ व शुद्ध क्लोरीन युक्त पेयजल टंकी के माध्यम से निगम जलविभाग की ओर से नागरिको को उपलब्ध करवाने डंगनिया टंकी क्षेत्र को जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु बैक्टीरिया मुक्त करने का कार्य किया।
निगम जलविभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह डंगनिया जलागार क्षेत्र से संबंधित वार्डो के रहवासियों को सुबह की नियमित जलापूर्ति करने के बाद निगम जलविभाग की विषेष टीम के 10 श्रमिकों ने डंगनिया टंकी के सम्पूर्ण क्षेत्र को ब्लीचिंग की कोटिंग , पेंटिंग करवाकर बैक्टीरिया मुक्त करने का कार्य किया। इसके चलते कार्य को जलापूर्ति सुबह की पूरी होने के बाद प्रारंभ किया गया एवं जलापूर्ति रोककर करवाये गये अभियान के दौरान डंगनिया टंकी में जल का भराव नहीं हो सका। जिसके चलते आज 24 मार्च मंगलवार को डंगनिया जलागार के संबंधित क्षेत्रों में जलागार से सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। बुधवार 25 मार्च को सुबह से नियमित जलापूर्ति बहाल हो जायेगी।
कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा व बचाव के व्यापक अभियान के तहत निगम मुख्यालय जलविभाग द्वारा एक-एक करके सभी जलागारों में अभियान चलाकर ब्लीचिंग पाउडर की कोटिंग एवं पेंटिंग करवाने का कार्य प्रतिदिन एक टंकी में क्रमवार अभियान चलाकर किया जायेगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि डंगनिया जलागार में पूर्व में टंकी की सफाई का विषेष अभियान चलाया जा चुका है। सभी टंकियों में सफाई के विषेष अभियान के बाद उन्हें बैक्टीरिया मुक्त करने निगम जलविभाग मुख्यालय की विषेष टीम द्वारा मॉनिटरिंग कर हर टंकी में एक-एक दिन ब्लीचिंग पाउडर कोटिंग व पेंटिंग कर सभी टंकियों को बैक्टीरिया मुक्त करवाने अभियान चलाया जायेगा। (एजेंसी)