छत्तीसगढ़स्लाइडर

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 युवक की हुई मौत…

जगदलपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित धरमपुरा एक नम्बर में तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली कडक़ने से इसकी चपेट में आया युवक गोपाल सिंह राय झुलस गया। युवक को तत्काल निजी वाहन से एमपीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

आकाशीय बिजली की घटना की जानकारी पर आज कोतवाली बायसन वन को मौके पर रवाना किया गया। घटना स्थल धरमपुरा एक नम्बर पहुंची टीम ने कॉलर प्रिया सिंह से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि पिडि़त को निजी वाहन से नजदीक के एमपीएम अस्पताल ले गए है।

उसने बताया कि गोपाल सिंह राय पिता विश्वजीत सिंह रॉय 30 वर्ष निवासी धरमपुरा नंबर एक के ऊपर आकाशीय बिजली गिर जाने से वह झुलस गया है। आकाशीय बिजली गिरने से उसके सीने में जलने का निशान था।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी वाहन से नजदीकी एमपीएम अस्पताल में ले गए हैं। जहां एमपीएम अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि घायल गोपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई है। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।

Back to top button
close