छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

धमतरी स्ट्रांग रुम में अवैध प्रवेश को लेकर बवाल…कांग्रेसियों ने की शिकायत… सुब्रत साहू ने कहा… प्रदेश के सभी EVM सुरक्षित…

रायपुर। कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सीईओ सुब्रत साहू को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा है कि धमतरी में स्ट्रांग रूम में अवैध रूप से मंगलवार को एआरओ, तहसीलदार ने प्रवेश किया है। लगभग एक घंटे तक चले बैठक में कांग्रेसियों ने धमतरी कलेक्टर को तत्काल हटाए जाने की मांग की है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि प्रदेश के सभी मतगणना केन्द्रों तथा स्ट्रांग रूम में तीन स्तरों की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र सीसीटीव्ही कैमरे तथा सशस्त्र सुरक्षा बल की पैनी निगरानी में हैं। धमतरी के मामले में 28 नवंबर को जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।



शिकायत करने पहुंचे कांग्रेसियों में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, डॉॅ. चरणदास महंत, रविन्द्र चौबे, समेत अन्य बड़े नेता थे।

प्रदेश के सभी मतगणना केन्द्र तथा स्ट्रांग रूम सुरक्षित- सुब्रत साहू
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है कि प्रदेश के सभी मतगणना केन्द्रों तथा स्ट्रांग रूम में तीन स्तरों की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र सीसीटीव्ही कैमरे तथा सशस्त्र सुरक्षा बल की पैनी निगरानी में हैं।



मंगलवार को रात 8 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में सीईओ सुब्रत साहू को कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन देने पहुंचा था। इस पर श्री साहू ने प्रतिनिधि मण्डल को विश्वास दिलाते हुए मतगणना केन्द्रों और स्ट्रांग रूम में की गई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्री साहू ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया की मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था बेहद पुख्ता है।

उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा को लेकर की गई शिकायत के हर पहलू तथा तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सीईओ श्री साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिन्दुओं के अनुरूप मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और इसमें कोई कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है।


यह भी देखें : धमतरी में स्ट्रांग रूम में तहसीलदार दो Electrician के साथ रहे तीन घंटा…प्रत्याशियों ने जताई आपत्ति…जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है परमिशन…विधायक गुरमुख सिंह होरा ने कहा की जाएगी शिकायत…तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी

Back to top button
close