छत्तीसगढ़

धान खरीदी के कार्यों की समीक्षा…नोडल अधिकारियों को निर्देश धान खरीदी केन्द्रों की करे मानिटरिंग…कलेक्टर

चंद्रशेखर प्रभाकर, महासमुन्द। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमशिखर गुप्ता ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर समय-सीमा की पत्रों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए की जा रही धान खरीदी के कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने इस कार्य के निगरानी के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों की सतत मानिटरिंग करते रहे, वहां की गई व्यवस्थाओं को देखे, वारदानें एवं धान खरीदी का भौतिक सत्यापन भी कराए।

उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को धान खरीदी केन्द्र के निरीक्षण एवं वारदानें सहित खरीदे गए धान का सत्यापन करने के लिए कहा है। इसके अलावा खाद्य विभाग एवं मंडी समिति के कर्मचारी भी प्रतिदिन धान खरीदी का समीक्षा करें।

बैठक में विभिन्न आयोगों से मिले पत्रों पर चर्चा एवं समीक्षा के साथ उनके निराकरण के निर्देश भी दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ फसल बीमा की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मीजल्स एवं रूबेला के टीकाकरण के संबंध में उन्होंने कहा कि जो बच्चे टीकाकरण से छूट गए है,

उसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को स्कूलवार सूची उपलब्ध करारकर समन्वय बनाए और टीकाकरण का कार्य संपादित कराए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, संयुक्त कलेक्टर श्री शिवकुमार तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एस. मरकाम सहित सभी अनुविभागीय अधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी देखे : BREAKING: छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर…वरिष्ठ नेताओं के साथ विमानतल से सीधे जाएंगे मुख्य निर्वाचन आयुक्त के घर… सौंपेगे ज्ञापन धमतरी के स्ट्रांग रूप में गड़बड़ी का मामला

Back to top button
close