छत्तीसगढ़

स्ट्रांग रूम मे ईवीएम मशीन से छेडख़ानी…जिला निर्वाचन आयोग से AAP ने शिकायत कर मांगी वीडियो रिकार्डिग…शत्रुहन साहू

रायपुर। आम आदमी पार्टी धमतरी 58 के विधायक प्रत्याशी शत्रुहन साहू ने राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन आयोग धमतरी के समक्ष लिखित शिकायत कर स्ट्रांग रूम मे ईवीएम मशीन से छेडख़ानी करने की शिकायत कर तत्काल जांच की मांग करते हुए स्ट्रांग रूम निरिक्षण करने का वीडियो रिकार्डिंग की मांग किया गया हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह जब से धमतरी में स्ट्रांग रूम में तहसीलदार दो इलेक्ट्रीशियन के साथ घुसे होनी की जानकारी जनप्रतिनिधियों को मिली है तब से वहां का महौल गरमाया हुआ हैं। प्रत्याशियों ने तहसीलदार के साथ घुसे लोगों पर आपत्ति जताई हैं।

यह भी देखे : मतगणना के लिए जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सरगुजा में 28 को…जिला स्तरीय अधिकारी विधानसभावार लेंगे हिस्सा…CEO ने जारी किया आदेश 

Back to top button
close