छत्तीसगढ़सियासत

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विधानसभा प्रत्याशियों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक 28 नवंबर को…छत्तीसगढ़ प्रभारी PL पुनिया होंगे शामिल- शैलेश नितीन त्रिवेदी

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया आज शाम 7 बजे इंडिगो के नियमित विमान द्वारा दिल्ली से रायपुर आएगें। 28 नवंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे शंकर नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, सभी विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशियों और सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है।

बैठक में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरूण उरांव, एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव,

कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत, सीडब्ल्यूसी सदस्य और पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व नेता कांग्रेस विधायक दल रविंद्र चौबे, वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर, वरिष्ठ नेता, अमितेश शुक्ला,

राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया के रायपुर दौरा की जानकारी देते हुय शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि 28 नवंबर की बैठक में भाग लेने के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी पुनिया 29 नवंबर गुरूवार को सुबह 11.10 बजे की इंडिगों की नियमित विमान से द्वारा दिल्ली प्रस्थान करेंगें।

यह भी देखे: वर्षो से फरार परमजीत सिंह गांधी गिरफ्तार…अलग-अलग प्रकरणों में 20 स्थायी वारंट हुए जारी 

Back to top button
close