देश -विदेश

जरूर पढ़ें : क्या बदलने वाला एक जनवरी से

आपकी जिंदगी से जुड़ी कई जरूरी चीजें भी सोमवार से बदल जाएंगी. यह बदलाव सरकार कर रही है. जिससे आपको फायदा हो सकता है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के खाताधारकों के लिए 1 जनवरी से नए नियम लागू होंगे. जिन लोगों के पास एसबीआई में मर्ज हो चुके बैंकों की चेकबुक हैं, वे इन्हें बदलवा लें. डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक की खरीदारी पर शुल्क नहीं लगेगा. ऐसा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. यह व्यवस्था एक जनवरी से लागू होगी.

सिम कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए एक जनवरी से आपको कंपनी के आउटलेट नहीं जाना होगा. 1 जनवरी से यह काम घर बैठे हो जाएगा.

चौथा बदलाव महिलाओं से जुड़ा है. भारतीय मानक ब्यूरो ने 1 जनवरी से सोने की हॉल मार्किंग से जुड़े मानक में बदलाव किया है. अब सोने के आभूषण तीन ग्रेड-14, 18 और 22 कैरेट में ही मिलेंगे. इससे पहले तक हॉल मार्किंग वाली ज्वैलरी 10 अलग-अलग ग्रेड में बेची जा रही थी.

एक तरफ सरकार ने डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक की खरीदारी पर शुल्क खत्म कर दिया है तो दूसरी ओर एनएससी और पीपीएफ पर कमाई घटा दी है. इन पर जनवरी से मार्च 2018 की तिमाही में ब्याज में 0.2 फीसदी की कमी होगी.

किसानों के लिए भी एक महत्वपूर्ण बदलाव है. उर्वरक पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी अब सीधे किसानों के खातों में जमा की जाएगी. एक जनवरी से इस योजना को देश भर में लागू किया जाएगा. उर्वरक लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड भी दिखाना होगा.

Back to top button
close