छत्तीसगढ़

हाथियों को गांवों से दूर रखने वन विभाग लगा रहा करंट वाले तार…ओडिशा के जंगलों से आए एक दल को रोकने कवायद शुरु…

मोती बंजारा, जशपुर। ओडिशा से छत्तीसगढ़ के जंगलों में लगातार आ रहे हाथियों के दल को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा करंट वाले तार लगाए जा रहे है, जिससे हाथी गांव की ओर न आए और करंट लगने से वे जंगल की तरफ ही रहे। विभाग की टीम लगातार इस काम में जुटी हुई है।

हाथी ट्रांजिट फेसिलिटी का मुख्य उद्देश्य जंगली हाथियों को जंगल में ही रखा जाए है। इस मुहिम के तहत ओडिशा की सीमा से लगे लगभग 365 हेक्टयर वनक्षेत्र में लगभग 30 दिन से हाथियों को दल डेरा जमाए हुए है। यह दल रोजाना रात के समय ओडिशा जाकर वापस छतीसगढ़ के जंगलों में आ जाते हैं।

आए दिन होने वाले मूवमेंट को देखते हुए मास्टर बेरिकेटिंग प्लान के तहत जीआईतार की दो दो लेयर से घेरा जा रहा है। जिससे हाथी गांव तरफ न आने पाए। इन तारों में करंट भी लगाया जा रहा है, ताकि हाथी तार के संपर्क में आकर करंट लगने के बाद दोबारा इस ओर न आए। विभाग द्वारा किए जा रहे इस काम में ग्रामीण उनका सहयोग कर रहे हैं।

तार लगाने के लिए मौके पर खड़े वृक्षों में तार को फैलाकर तना में यू पिन ठोककर चिपका दिया जाता है और किसी ग्रामीण के घर में 12 वोल्ट का बैटरी उपयोग कर जिसकी क्षमता 180 बोल्ट पावर होती है एवंम पलेशर से करंट प्रवाहित होता है फ्लेसर करंट को एक-एक सेकेण्ड में ऑफ डाउन करता है।

यह तार जंगल से सभी किनारों में लगाया जा रहा, लेकिन सभी जगह करंट तारों में प्रवाहित नहीं किया गया है। तारों में करंट तार भी प्रवाहित किया जाता है।

यह भी देखे: नक्सली विस्फोट में एक जवान घायल 

Back to top button
close