क्राइमदेश -विदेश

मॉर्निंग वॉक के दौरान प्रॉपर्टी डीलर की हत्या… शूटर्स ने मारी चार गोलियां…

पटना. राजधानी पटना (Patna Murder) में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी खुलेआम अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के समक्ष चुनौती पेश कर रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा हाई स्कूल प्रांगण का है जहां मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव के साथ फतुहा चौराहे को घंटो जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई. बाद में फतुहा डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क पर परिचालन सामान्य कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के नोहटा निवासी शिव कुमार यादव के रूप में की गई है, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.

बताया जाता है कि शिव कुमार यादव फतुहा हाई स्कूल प्रांगण में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान अपराधियों ने उन्हें एक के बाद एक कर चार गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी राजेश कुमार माझी नें आपसी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात हत्यारों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. दिनदहाड़े हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

Back to top button