छत्तीसगढ़

स्कूल नहीं आने पर बच्चों से मांगा जुर्माना… नहीं दिया तो क्लास से भगा दिया…

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]

मोती बंजारा, जशपुर। मिशन स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल नहीं आने वाले बच्चों से जुर्माना के तौर पर फीम मांगने और फीस नहीं देने पर 50 से अधिक बच्चों को स्कूूल से बाहर कर देने का मामला सामने आया है।

बगीचा विकास खंड के रुपसेरा भडिय़ा मिशन स्कूल में बीते शनिवार को कई छात्र अनुपस्थित थे। सोमवार को छात्र स्कूल पहुंचे तो उन्हें 10 रुपये प्रति छात्र अनुपस्थित फीस जमा करने को कहा गया।

स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस जमा किए जाने के बाद स्कूल में इंट्री दिए जाने की बात कही गई जिसपर छात्रों ने अब्सेंट फीस जमा करने पर असमर्थता जताई जिसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।



“शनिवार को जो बच्चे स्कूल नहीं आए थे उन्हें अपने अभिभावकों के साथ बुलाया गया है और वापस उनको घर भेजा गया है। अब्सेंट फीस लिए जाने की कोई बात नहीं है।” -टी केरकेट्टा, प्रबंधक,मिशन स्कूल,भडिय़ा

“स्कूल प्रबंधन द्वारा अब्सेंट फीस जमा न किए जाने के कारण छात्रों को स्कूल से बाहर किए जाने की सूूचना मिली है। मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।” -डॉ. रवि मित्तल,एसडीएम,बगीचा

यह भी देखें : आज भी बरकरार है ‘ड्रीम गर्ल’ का जलवा…देखने पहुंची भीड़ हुई बेकाबू…सभा के बाद निकली तो गाड़ी के पीछे भागने लगे लोग…पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज 

Back to top button
close