
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मतदान के बाद आज पहली पत्रकारवार्ता ली। टीएस ने कहा कि चुनाव प्रचार का दौर खत्म हुआ और परिणाम की अटकलें लगाई जा रही हैं। मैं आशावादी हूं। कांग्रेस की सरकार बन रही है।
कांग्रेसी विधायक पार्टी में रहेंगे उनके यहां-वहां जाने की कोई आशंका नहीं है। जिनको जाना था वे पहले ही जा चुके हैं। टीएस ने कहा कि अजीत जोगी के साथ सरकार बनाने जैसी कोई बात नहीं है। अगर ऐसी स्थिति आई तो मैं बाहर रहूंगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की भूमिका अच्छे से निभाते हुए संगठन के माध्यम से अनेकों मुद्दों को लेकर आम जनों तक गई, इसके साथ विधानसभा में भी विपक्ष की भूमिका बेहतर निभाई और जनता के बीच एक विकल्प बनकर सामने आई।
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को प्रभावित किया जा सकता है। तंत्र पूरी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है। जहां-जहां कांग्रेस को पिछले बार अधिक वोट मिले वहां की मशीनें प्रभावित हुई। मैं फिर भी आशावादी हूं। कोई स्टिंग कांग्रेस की बहुमत नहीं बदल सकता।
उन्होंने बताया कि जन घोषणा पत्र बनाने के वक्त आर्थिक परिकल्पना जो की थी वो एक लाख करोड़ की थी। तीन हजार करोड़ बेरोजगारी भत्ते के लिए लगेंगे। हेल्थ के लिए 4 हजार 500 करोड़ लगेंगे। हमारी सरकार में सबसे पहला हेल्थ कार्ड डॉ. रमन सिंह को जाएगा, वो ले या ना ले अलग बात है।
उन्होंने कहा कि जो यंत्र मानव बना सकता है उसे प्रभावित भी कर सकता है। ईवीएम की मशीन हैक किया जा सकता है। मगर बड़े पैमाने पर नहीं। अगर मैं अपने विधानसभा की बात करूं तो इसे संयोग ही कह सकते हैं कि जहां-जहां पिछले चुनावों में कांग्रेस के वोट ज्यादा मिले थे वहीं की मशीन ज्यादा खराब हुई हैं।
यह भी देखें : कांग्रेस का रोड शो आज शाम, भूपेश-सिंहदेव होंगे शामिल