Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

VIDEO: ब्रह्मा मंदिर में राहुल गांधी ने किया अपने गोत्र का नाम उजागर, कहा… मैं हूं कौल ब्राह्मण

अजमेर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ के दर पर माथा टेक कर की। इसके बाद राहुल गांधी पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर गए। राहुल गांधी ने ब्रह्मा मंदिर में विधिवत पूजा भी की।

खास बात ये रही कि इस पूजा के दौरान राहुल गांधी ने अपने गोत्र का नाम भी उजागर किया। पुष्कर में राहुल गांधी ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की। आपको बता दें कि राहुल गांधी के गोत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी कई बार उन्हें निशाने पर ले चुकी है। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर उनका गोत्र ना बताने का आरोप लगाया था।

यह भी देखें : राहुल के सामने छलका प्रतिमा का दर्द… सौंपा लिफाफा और मंच पर ही फूट-फूट कर रो पड़ी… चिट्ठी पढ़ते ही नेताओं पर क्यों तमतमाए गांधी…

Back to top button