देश -विदेश

अचानक सांस लेने में हुई तकलीफ तो ट्रेन रोकने यात्रियों ने अपनाई यह तरकीब…

मुंबई। चलती ट्रेन में अचानक कई यात्रियों को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इससे हलाकान यात्रियों ने ट्रेन रोकने चैन पुलिंग कर दी। यह वाक्या चर्चगेट जाने वाली एसी उपनगरीय लोकल ट्रेन में देखने को मिला। यात्रियों के दम घुटने का कारण ट्रेन की बोगी का एसी खराब होना बताया गया है।
विरार-चर्चगेट लोकल ट्रेन के कुछ कोच के यात्रियों ने बताया कि एसी के काम नहीं करने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और पसीने आ रहे थे। एक यात्री ने बताया बोरीवली से ट्रेन जैसे ही निकली हमने महसूस किया कि एसी का कूलिंग काम नहीं कर रहा है, लेकिन सोचा कि हो सकता है यह जल्द ही शुरू हो जाएगा। लेकिन स्टेशन गुजरने के बाद भी एसी की समस्या दूर नहीं हुई। एसी ट्रेन के कोचों के दरवाजे बंद होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इसलिए हमने ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोक दिया। एसी लोकल चलाने वाली वेस्टर्न रेलवे ने बाद में ट्वीट किया कि कुछ तकनीकी समस्या की वजह से ट्रेन तब तक नहीं चलेगी जब तक इस समस्या को दूर न कर लिया जाए।

यहाँ भी देखे : रील लाइफ की तरह रियल लाइफ के सुपर हीरो ने ऐसे रोकी ट्रेन, बचाई सैकड़ों यात्रियों की जान

Back to top button
close