Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

ओडिशा का धान फिर यहां खपाने तैयारी… गिरोह सक्रिय… ट्रैक्टर सहित 70 बोरी जब्त, चालक गिरफ्तार…

चंद्रशेखर प्रभाकर, महासमुंद। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही ओडिशा का धान यहां आना शुरू हो गया है। हर साल यहां काफी मात्रा में ओडिशा का धान खपाया जाता है। इसके लिए गिरोह सक्रिय है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कल एक ट्रैक्टर में 70 बोरी धान लाते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं मौका देख कर मालिक फरार हो गया।

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टै्रक्टर में ओडिशा से धान लाया जा रहा है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना बसना के ग्राम कुदारीबहारा के पास ओडिशाा सीमा से आते हुए एक ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ की।



चालक ने अपना नाम चेतराम साव निवासी कपसाकुता थाना बसना जिला महासमुंद बताया। उसने बताया कि मैं ट्रैक्टर का चालक हूं ट्रैक्टर मालिक गुण सागर निवासी कुदारीबाहरा है। वह 70 बोरी धान भर कर ग्राम लोहरसिंग ओडिशा से ला रहा है।

पुलिस चेकिंग को देखकर ट्रैक्टर मालिक गुणसागर ट्रैक्टर से उतर कर जंगल के तरफ भग गया। ट्रैक्टर चालक सहित 70 बोरी धान को अग्रिम कार्रवाई करते हुए थाना बसना के माध्यम से कृषि उपज मंडी को सुपुर्द किया गया है।

यह भी देखें : पिथौरा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बच्ची की मौत… युवती गंभीर… 

Back to top button
close