क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: अस्पताल से भागा हत्या का आरोपी… तलाश में जुटी पुलिस…

रायपुर। हत्या का आरोपी उपचार के दौरान डी.के.एस. सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल से फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट गोलबाजार थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार विचाराधीन बंदी चमरु सिंह टेकाम 35 वर्ष पिता कमल सिंह टेकाम निवासी लरबक्की थाना तरेगांव जंगल जिला कबीरधारम हत्या के आरोप में 21 मार्च को कबीरधाम जेल में बंद था।



आरोपी को 21 अक्टूबर को प्रहरी जीवन लाल नेताम एवं कृष्ण कुमार जायसवाल के साथ स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार के लिये डा.बी.आर अंबेड़कर अस्पताल रायपुर भेजा गया था।

चिकित्साधिकारी केन्द्रीय जेल रायपुर के परामर्श पर आरोपी को 21 अकटूबर को रात्रि 12 बजे डीकेएस सुरप स्पेश्लिटी हास्पिटल के मेडिकल वार्ड क्रमांक 4 बी में भर्ती कराया गया था।

ड्यूटी पर तैनात जीवल लाल नेताम ने टेलिफोन से केन्द्रीय जेल को सूचना दिया कि सुबह 5 बजे प्रार्थी शौचालय से आया तब बिस्तर से आरोपी गायब था। जिसके बाद आस-पास खोजने पर नही मिला। घटना की सूचना पर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Back to top button
close