ऑटोवाले की इस हरकत से परेशान लड़की ने चलती गाड़ी से लगा दी छलांग…नशे में धुत था ड्राइवर…कर रहा था ऐसी हरकत…

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में नशे में धुत एक ऑटो चालक ने चलती गाड़ी में लड़की से छेडख़ानी की कोशिश की। इससे परेशान लड़की ने ऑटो से छलांग लगा दी। उसे काफी चोट आई है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। वहीं ऑटो ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पहले तो उसकी खूब धुनाई की। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
ऑटो ड्राइवर को पकड़ कर पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ उस पर टूट पड़ी है और उसपर लाच-घूंसों की बरसात कर रही है। पुलिस ने आकर फिर उस ड्राइवर को आक्रोशित भीड़ के चंगुल से बचाया।
गोमती नगर थाने के सर्कल ऑफिसर के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर शराब के नशे में था और उसने ऑटो में बैठी युवती के साथ कुछ छेड़छाड़ करते हुए कुछ गलत किया था। इसी से बचने के लिए पीडि़ता ने चलती ऑटो से ही नीचे सड़क पर छलांग लगा दी जिसके बाद वह घायल हो गई।
यह भी देखें :
VIDEO: धोखेबाज गर्लफ्रेंड से बदला लेने इस शख्स ने लगाई ऐसी जुगत … आप भी हो जाएंगे हैरान…