Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

जिला पंचायत सदस्य के वाहन में तोड़फोड़-मारपीट… संसदीय सचिव लाभचंद के खिलाफ FIR…

रायपुर। ससंदीय सचिव एवं साजा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लाभचंद बाफना के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट करने का अपराध दर्ज किया गया है। मामला जिला पंचायत सदस्य के वाहन में तोड़फोड़ के बाद मारपीट को लेकर दर्ज की गई है। मामले में दूसरे पक्ष ने भी लिखित में शिकायत की है।

ज्ञात हो कि मतदान के पहले जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र वर्मा के वाहन पर साजा विधानसभा के ग्राम खुरूसबोड़ में 19 नंवबर की रात हमला कर तोडफोड़ कर मारपीट की गई थी। इसकी शिकायत पर प्रत्याशी लाभचंद सहित अन्य के खिलाफ बेमेतरा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।



घटना में लाभचंद बाफना, सुनील जायसवाल, देवेन्द्र सिन्हा, बसंत साहू एवं अन्य के द्वारा गालियां देते जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट कर लल्ला वर्मा एवं चंद्रशेखर गंधर्व को चोट पहुंचाई। लल्ला वर्मा के चार पहिया वाहन में तोडफ़ोड़ कर क्षति पहुंचाई गई। मामले की शिकायत ग्राम निवासी भूपेंद्र वर्मा ने लिखित में कराई है। शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।

मतदान शुरू होने के 8 घंटे पहले हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से ग्राम सोनपान्डर निवासी आकाश भुवाल सिंह द्वारा भी लिखित में शिकायत की गई है। शिकायत में बताया गया है कि बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में सदर लल्ला, भुरवा एवं अन्य के द्वारा डण्डे लात घूसे से मारपीट कर चोट पहुंचाई गई।

यह भी देखें : VIDEO: साजा विधानसभा प्रत्याशी लाभचंद बाफना को बदले की मांग, भाजपा कार्यालय में हंगामा

Back to top button
close