छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 से 28 फरवरी तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट सत्र की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। बजट सत्र 5 से 28 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें होगी। बजट सत्र की अधिसूचना जारी होते ही अब विपक्षी विधायकों के साथ सत्ता पक्ष के कई विधायक भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रश्र लगाने में जुट जाएंगे। विपक्षी दलों के कई विधायक विधानसभा स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के भी प्रश्र लगाएंगे, जिसमें किसानों, शिक्षकों व चिकित्सकों से जुड़े कई मुद्दें शामिल होंगे।
छग विधानसभा के सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने बजट सत्र 2017-18 की अधिसूचना आज जारी कर दी।
जारी अधिसूचना के अनुसार बजट सत्र 5 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक चलेगा। इस बजट सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी। इधर नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंह ने 17 दिनों के लिए बुलाए गए इस बजट सत्र से नाखुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपना बयान दोहराते हुए कहा कि बजट सत्र के लिए 17 दिन काफी कम है। उन्होंने कहा कि इतने कम दिनों के सत्र में विधायकों द्वारा लगाए गए प्रश्रों सहित अन्य विषयों पर ठीक से सदन में चर्चा भी नही हो पाती है। श्री सिंहदेव ने कहा कि सत्र कम दिनों का होने से या तो सत्र कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुए बगैर या अल्प समय की वजह से आधे में ही समाप्त कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र में विधायक बढ़-चढ़ कर प्रश्र लगाते है लेकिन कम दिनों के सत्र बुलाए जाने के कारण उनके प्रश्रों पर सदन में चर्चा तक नहीं हो पाती। इसके लिए संसदीय कार्यमंत्री को व्यवस्था कराना चाहिए। ताकि सदन में ज्यादा से ज्यादा विधायकों द्वारा लगाए गए प्रश्रों पर चर्चा हो। उन्होंने यह भी कहा कि कम दिनों का सत्र होने के कारण कभी-कभी देर रात तक सदन चलता है। ऐसे में अगर सत्र के दिनों में वृद्धि की जाए तो देर रात तक सदन चलने से विधायकों को होने वाली परेशानी से भी बचा जा सकता है।