क्राइमछत्तीसगढ़

राजस्थान से रायपुर आकर खपाता था नकली नोट…अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। बीकानेर राजस्थान से नकली नोट खपाने रायपुर आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 13 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किया गया है। क्राईम ब्रांच व थाना मौदहापारा की टीम को कल मुखबिर से सूचना मिली कि पटवा कॉम्प्लेक्स मौदहापारा में एक व्यक्ति नकली नोट रखा है व उसे खपाने की फिराक में है।

पुलिस टीम पटवा कॉम्प्लेक्स पहुंच युवक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मांगी लाल हुड्डा निवासी बिकानेर राजस्थान बताया। वह वर्तमान में पटवा कॉम्प्लेक्स में रूम नं. 201 में रह रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 2000 रुपये के 4 नकली नोट तथा 500 रुपये के 10 नकली नोट कुल 13000 रुपये नकली नोट मिले।

आरोपी से नकली नोटों के संबंध में पूछने पर वह गोल मोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह राजस्थान से 13 हजार रूपये नकली नोट लेकर रायपुर में खपाने आया था।

यह भी देखे : VIDEO: हैकिंग के जरिए लाखों की ठगी करने वाले नाइजीरियन के ओसाजी गॉड्सर्टाम गिरफ्तार…पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..अब तक 5 आरोपी पुलिस की पकड़ में

Back to top button
close