क्राइमछत्तीसगढ़

इनाम का लालच देकर बुजुर्ग से ठगी…कार व नगदी मिलने का दिया झांसा…

रायपुर। एक बुजुर्ग ईनाम की लालच में ठगी का शिकार हो गया। ठगो ने उससे हजारों रुपये एठ लिए।
दुर्गापारा संतोषीनगर निवासी जय प्रकाश गोश्वामी के लडकी के नाम पर एक लिफाफा आया था। उसे छुडवाने के लिए विश्वनाथ नायक ने फोन किया। उसने मेन पोष्ट आफि स जाकर लिफाफा को 3 हजार 2 सौ रुपये देकर छुडवाया तो लिफाफा के अंदर एक कूपन कार्ड मिला। जिसमें लक्ष्मी कुबेर धनवर्षा यंत्र रखा था।



कूपन को स्क्रेच करने पर उसमे टाटा सफारी वाहन कीमती 14 लाख 80 हजार रुपये दिखाई दिया। हेल्फ लाइन से सम्पर्क करने पर आरोपी ने मुझे अपनी ईनाम में फसे वाहन का नगद रकम प्राप्त करने के लिए आरोपी ने खाता में कुल 47 हजार 6 सौ रुपये शुल्क सहित जमा करवाया। खुद के साथ ठगी का एहसास होते ही बुजुर्ग ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी देखे : अंबेडकर में स्वाइन फ्लू से बच्ची की मौत…एम्स से रेफर किया गया था… 

Back to top button
close