वायरलसियासतस्लाइडर

VIDEO: लोगों को चप्पल थमा चुनाव प्रचार कर ये नेताजी… कह रहे…अगर खरा ना उतरूं तो इसी से करना मेरी धुनाई

छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा के लिए चुनाव हो रहा है। प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने कोई भी कसर बाकी नहीं रखता चाहते। लिहाजा कई तरह से प्रचार कर वे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला तेलांगाना में सामने आ रहा है।

जहां नेताजी अपना चुनाव प्रचार मतदाताओं को चप्पलें बांट कर रहे हैं, इतना ही नहीं वे चप्पल बांटने के साथ ही लोगों से कह भी रहे हैं कि यदि अपने वायदों पर खरा नहीं उतरा तो इसी चप्पल से मेरी पिटाई करना। ये महाशय किसी पार्टी से नहीं बल्कि निर्दलीय ही मैदान में कूद हैं।

ये प्रत्याशी हैं- तेलंगाना में कोर्ताला विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अकुला हनुमंत। अकुला वोटरों से कह रहे हैं कि चुनाव जीतकर काम नहीं करूं तो इसी चप्पल से आप मेरी पिटाई भी कर सकते हैं। उनका यह चुनावी कैंपेन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अन्य नेताओं से भी ऐसा करने को कह रहे हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी अकुला हनुमंत कह रहे हैं कि उनके पीछे किसी पार्टी का हाथ नहीं है। वह बिना किसी पार्टी चिह्न के चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा- यहां के लोगों से अपने घोषणापत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें वह जीतने के बाद जरूर पूरा करेंगे।

यह भी देखे : अनंतनाग मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर…शव बरामद… 

Back to top button
close