ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

सेल्फी के चक्कर में गई दो जान…उद्घाटन के बाद से ही सेल्फी और अश्लील हरकतों से चर्चा में ये ब्रिज…

अपने उद्घाटन केे बाद से दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज लगातार सुर्खियों में रहा है। इस ब्रिज पर सेल्फी लेने वालों की भीड़ हमेशा जुटती है। वहीं यह पिछले दिनों किन्नरों की अश्लील हरकत से सुर्खियों में आया था। वहीं आज यहां सेल्फी के चक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। 4 नवंबर को इस ब्रिज का उद्घाटन हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह दो बाइक सवार लोग सिग्नेचर ब्रिज से जा रहे थे और सेल्फी लेने के लिए वहां रुके। इस बीच इनकी बाइक डिवाइडर से टकराई और स्लिप हो गई। दोनों पुल के नीचे यमुना के पास रेत में जा गिरे जहां इनकी मौत हो गई।

बता दें कि बाइक जहां टकराई थी वहीं एक बड़ा गैप था इसी वजह से बाइक रुकने की बजाय पुल के नीचे जा गिरी। यह हादसा आज सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर हुआ। दोनों लडक़ों की उम्र करीब 25 साल थी। दोनों युवक उस्मानपुर से तिमारपुर की तरफ आ रहे थे।

इनकी जेब से कोई आईडी नहीं मिली है इसलिए फिलहाल इनकी पहचान नहीं हुई है। यह हादसा केटीएम ड्यूक बाइक से हुआ। आशंका है कि हादसा स्पीड में सेल्फी लेते समय हुआ। इस पूरे हादसे में इन्हें इतनी ज्यादा चोट आई कि इनकी मौत हो गई।

यह भी देखे : पत्नी को तो पहले से ही शक था, फिर भी वो पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी…इसलिए की ऐसी प्लानिंग और… 

Back to top button
close