क्राइमवायरल

बच के रहें ये ऐसे दोस्तों से…! यहां मजाक-मजाक में दोस्त के प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा…फट गई पेट की अतडिय़ां…और…

दोस्ती-यारी तक तो सब कुछ ठीक रहता है। पर कभी-कभी मजाक में दोस्त कुछ ऐसी हरकत कर बैठते हैं कि सामने वाले की जान पर ही बन आती है। तो ऐसे दोस्तों से तो बचकर ही रहना ज्यादा अच्छा है।
पंजाब के अमृतसर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दोस्त ने मजाक-मजाक में अपने ही दोस्त के प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी। जिससे उसकी पेट की अंतडिय़ां फट गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, राजेश और सनी अमृतसर के बटाला रोड पर एक फैक्ट्री में काम करते थे और फैक्ट्री में काम खत्म करने के बाद एक दूसरे से मजाक कर रहे थे। इसी दौरान सनी ने राजेश के प्राइवेट पार्ट में हवा भरने वाली पाइप लगा दी और मशीन से प्रेशर ऑन कर दिया. शरीर में हवा जाते ही राजेश के पेट की नसें और अतड़ी फट गई।
पुलिस ने पीडि़त राजेश के दोस्त सनी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी प्रेम लाल ने इस घटना को लेकर कहा कि पीडि़त परिवार का बयान लेने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
close