वायरल

 शाम ढलते ही बार में बदल गया था ये सरकारी दफ्तर…टेबल पर बैठ गए जनता के सेवक… बंटे ताश के पत्ते… खुली बीयर की बोतलें…और…

वैसे तो सरकारी कर्मचारियों को जनता का सेवक माना जाता है। ये सरकारी कर्मचारी जनता की समस्याओं को सुलझाने का काम करते हैं। पर दफ्तर के समय में ही। हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड के पंजाबी बाग ऑफिस का एक विडियो वायरल होते ही हंगामा मचा हुआ है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि डीजेबी कार्यालय के एक कमरे में 6 से 7 कर्मचारी ताश खेल रहे हैं और बियर पी रहे हैं। फिर वे किसी से सोडा और पानी मंगवाते हैं। नमकीन की फरमाइश भी की जाती है। वीडियो में एक गार्ड भी नजर आ रहा है, जो कर्मचारियों को टोकता है।





WP-GROUP

कर्मचारी कहते हैं कि तुम किसी को अंदर मत आने देना। गार्ड के मना करने पर वे उससे कहते हैं कि तुम बाहर से ताला लगा दो, बात खत्म। फिलहाल, विडियो सामने आने के बाद 4 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।

यह भी देखें :

राशन कार्ड को लेकर बड़े फैसले की तैयारी में है सरकार…उठाने जा रही है ये कदम…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471